Post Views 71
May 24, 2025
उदयपुर। उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म द ज्ञानवापी फाइल्स, ए टेलर मर्डर स्टोरी आगामी 27 जून को रिलीज होगी। शनिवार को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अमित जानी उदयपुर पहुंचे। उन्होंने मूवी का ट्रेलर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत सहित अन्य उपस्थिति लोगों को दिखाया। यह ट्रेलर भी जल्द आउट होने वाला है। अमित जानी ने बताया कि दो घंटे की इस फिल्म में ज्ञानवापी विवाद से लेकर नूपुर शर्मा का बयान और फिर कन्हैयालाल की हत्या तक को पूरी फिल्म में दर्शाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि डेढ़ साल में इस फिल्म को शूट किया गया है। शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई, क्योंकि उस समय सरकार का इस फिल्म को बनाने में साथ नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि फिल्म में जो कमाई होगी, उसका कुछ हिस्सा कन्हैयालाल टेलर के परिवार को दिया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved