Post Views 41
May 22, 2025
उदयपुर। मेवाड़ में महाराणा प्रताप की 485वी जयंती 29 मई को मनाई जाएगी। इससे पहले 7 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार सुबह हुई। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में हल्दी घाटी की माटी का पूजन किया गया। महासभा के कमलेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम हल्दीघाटी स्थित बलीचा गांव में चेतक समाधि पर पूजा अर्चना की गई और वहीं से शोभायात्रा के रूप में बलीचा गांव पर हल्दीघाटी की माटी का पूजन किया गया। यही मिट्टी हर कार्यक्रम में तिलक के रूप में लगाई जाएगी। आपको बता दें कि मुख्य समारोह और सभा सुखाड़िया रंगमंच टाउनहॉल में 29 मई को सुबह 11 बजे होगा। इससे पहले सुबह 7.30 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा पर पुष्पाहार कार्यक्रम होगा। सुबह 8 बजे प्रताप स्मारक से शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के विभिन्न इलाकों में जाएगी। सुबह 10.30 बजे निवर्तमान महापौर और निवर्तमान पार्षदों की ओर से टाउनहॉल द्वार पर रैली का स्वागत होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved