For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106294130
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वर्ष 2013 में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए पटवारी को 2 साल की सजा के साथ 5000 रुपए के अर्थ दंड से किया दंडित, अजमेर एसीबी कोर्ट में हुई सुनवाई |  Ajmer Breaking News: फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर की और से आज 8 जुलाई को 551 से ज्यादा बालिकाओ को संपूर्ण शिक्षण सामग्री कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय तक वितरित की गई |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद रोड नगरा मुख्य मार्ग पर प्राचीन रोकडिया हनुमान मंदिर को लेकर दो पक्षों में विवाद, हिंदूवादी संगठनों ने की समझाइश  |  Ajmer Breaking News: दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान के संस्थापक के मानहानि प्रकरण में आज प्रसंज्ञान लेकर तलब किया  |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामसेतु एलिवेटेड रोड धसने का मामला, मामले में आज हुई सुनवाई, कल सभी पक्षकारों को न्यायालय द्वारा नोटिस जारी करने के दिए गए थे आदेश, |  Ajmer Breaking News: क्लॉक टावर थाना अंतर्गत संत फ्रांसिस अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक की बरामद, अदालत के आदेश पर भेजा जेल  |  Ajmer Breaking News: जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर के जनरल सर्जरी विभाग एवं स्त्री रोग विभाग के सहयोग से बीआर अंबेडकर ऑडिटोरियम में सर्जिकल रोबोट का प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा अनावरण पर भावुक हुईं वसुंधरा राजे, बोलीं – वे मरते दम तक मेरे साथ थे |  Ajmer Breaking News: विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के लिए अतिरिक्त प्रयास आवश्यक - जिला कलक्टर |  Ajmer Breaking News: कोटड़ा राजकीय जनजाति बालिका आवासीय छात्रावास में संचालित होगा सैटेलाइट अस्पताल | 

अजमेर न्यूज़: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग, प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया

Post Views 11

May 11, 2025

सबको साथ लेकर चलना ही सच्ची सफलता है - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग, प्रतिभाओं ने सर्व समाज को गौरवान्वित किया
सबको साथ लेकर चलना ही सच्ची सफलता है - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
            अजमेर,11 मई। श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित 24वें क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह का आयोजन रविवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज के भीमराव अंबेडकर सभागार में हुआ। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, सैन्य सेवा, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 144 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 
             उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज ने हमें शिक्षा और उन्नति के लिए सकारात्मक वातावरण प्रदान किया है। सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने अपने कार्यों के माध्यम से समाज को गौरवान्वित किया है। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति या समाज ही नहीं वरन सर्व समाज की उपलब्धि का प्रतीक है।  सम्मानित प्रतिभाओं की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने साथ दूसरों को भी आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करे। यही सामाजिक समरसता और सफलता का परिचायक होता है।
            उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सशक्त नेतृत्व का परिचय देते हुए आतंकवाद के खिलाफ साहसिक और ठोस कदम उठाए हैं। भारत ने आतंक की चुनौतियों का सामना करते हुए उनका जवाब दृढ़ता और रणनीतिक रूप से दिया। भारत की ओर से मानवीय आधार पर सीजफायर का निर्णय लिया गया। हमारे नागरिकों पर हमला किया गया तो भारत ने वज्र प्रहार करते हुए आतंकवादियों एवं आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। यह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का प्रमाण है।
      उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि आर्थिक और सामाजिक रूप से हर वर्ग को मुख्यधारा में लाया जाए। सरकार के निर्णयों की प्रभावशीलता को देश और दुनिया ने देखा है। आज भारत एक ऐसे राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है जिसे चुनौती मिलने पर मुँहतोड़ उत्तर देने में पूरी तरह सक्षम है। मैं स्वयं एक सैनिक की बेटी हूँ। मुझे सेना के बलिदान और समर्पण का गहरा अनुभव है। सरकार में रहकर मुझे देश सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आपमें से कई परिवार के सदस्य सेना में हैं । उन्होंने राष्ट्र सेवा के उच्चतम आदर्शों को जिया है। जनप्रतिनिधि भी समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और समाज को नई दिशा दे रहे हैं। हमारा समाज केवल अपने तक सीमित नहीं है। सर्वसमाज के साथ मिलकर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। निस्वार्थ भाव से सभी को साथ लेकर चलने की भावना ही हमारे संस्कारों की आत्मा है।
             उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को स्वयं की उन्नति के साथ दूसरों को भी ऊपर उठाने का विचार और भावना रखनी चाहिए। समाज तभी सशक्त होगा जब उसकी प्रत्येक इकाई सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि सम्मानित प्रतिभाओं में 95 महिलाएं है। यह सराहनीय है। महिलाओं का सम्मान अत्यंत आवश्यक है। समाज सदैव मातृशक्ति का ऋणी रहेगा। हमारी बेटियाँ राजनीति, सैन्य सेवा, बैंकिंग जैसे विविध क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्हें अवसर देना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सबके हित के लिए सुझाव साझा करने को कहा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसंरचना सहित अन्य क्षेत्रों में और अधिक सुधार लाकर सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा।
               कार्यक्रम में मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, जिलाध्यक्ष श्री रमेश सोनी, क्षत्रिय प्रतिभा संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय सिंह राठौड़ ,उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह सिंगवाल, सचिव मूल सिंह, डॉ. लोकेश शेखावत ,पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ,देवेंद्र शेखावत, राजेंद्र सिंह राठौड़ ,महेंद्र सिंह रलावता ,महेंद्र सिंह मिण्डकिया ,दशरथ सिंह तंवर , लक्ष्मण सिंह गोमलियावास सहित बड़ी संख्या में प्रतिभाएं एवं समाजसेवी उपस्थित रहे ।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved