Post Views 61
May 11, 2025
पुष्कर में खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन माह अप्रैल मई में आयोजित किये जाते रहे हैं, इस वर्ष भीषण गर्मी की भविष्यवाणी व वर्तमान तापमान को दृष्टिगोचर रखते हुए इस वर्ष समाज का 22 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 जोडो, 25 नवम्बर 2025 को पुष्कर में आयोजित किया जायेगा
उक्त निर्णय आज छीतरमल टेपण अध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक महासभा की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया, बालकिशन सोलंकी वरिष्ठ महामंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विवाह हेतु पंजियन प्रारंभ कर दिया गया है, जो आगामी 4 नवम्बर तक चलेगा, पंजियन शुल्क 21000/- निधारित किया गया है जो जरिए चैक संस्था के नाम देय होगा, लडकी पक्ष को 21000/- रुपये राज्य सरकार का देय अनुदान सभी कागजात पूर्ण करने पर देय होगा। बेसहारा लड़कीयों का पंजीयन निशुल्क रहेगा , प्रत्येक रविवार को समाज के ब्रान्च कार्यालय देहली गेट अजमेर में पंजीयन किया जा सकेगा, अन्तिम तीन दिन दिनांक 2, 3 व 4 नवम्बर को पुष्कर में पंजियन विया जावेगा। सामूहिक लग्न दिनांक 5 नवम्बर को पुष्कर स्थित समाज के राधाकृष्ण मंदिर में वर । वधु पक्ष की मौजूदगी में लिखे जायेंगें। बैठक में घीसालाल चांवला अमरचंद सामरिया विजय नागौरा, रामलाल खींची मंगलराम चावला, शैतान सिंह सांखला टिकम टांक धारूलाल दायमा ,सुरेश नागौरा रामप्रसाद चांवला छोटू लाल दायमा धर्मेंद्र चावला आदि उपस्थित रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved