Post Views 11
May 11, 2025
श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान का 24 वां वार्षिक सम्मान समारोह
मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समाज की 144 प्रतिभाओं को किया सम्मानित,
डिप्टी सीएम बोलीं- बेटा-बेटी में भेदभाव न करें: पाक को लेकर कहा- जब भी गलत करेगा तो मिलेगा करारा जवाब,हमारे लिए देश प्रथम
रविवार को जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अम्बेडकर सभागार में श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान के 24वें वार्षिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने अजमेर पहुंची प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि "आज की नई पीढ़ी को सिर्फ अपनी तरक्की की नहीं, बल्कि समाज के उत्थान की भी सोचनी चाहिए। महिलाएं आगे बढ़ें, इसके लिए पूरे समाज को एक साथ खड़ा होना होगा।"
"मैं खुद एक सिंगल डॉटर हूं, और आज राजस्थान की डिप्टी सीएम हूं। यह सिर्फ इसलिए संभव हुआ क्योंकि मेरे माता-पिता ने कभी बेटे-बेटी में भेदभाव नहीं किया," प्रतिभा सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व पहलगाम हमले में शहीद हुए वीरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की 144 प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, इन्होंने अपनी प्रतिभा से न केवल अपना बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है।
पुलिस महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी, मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत, रणधीर सिंह और दलपत सिंह रूणिजा, महेंद्र सिंह रलावता, गजेन्द्र सिंह रलावता, डिप्टी मेयर नीरज जैन जैसी प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक मंच है, जो युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय की नजाकत को समझते हुए सटीक निर्णय लिया उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया कि उसे अमेरिका से मदद मांगनी पड़ी, प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना को पूरी छूट दी, जिसके बाद पाकिस्तान की स्थिति बिगड़ गई।
दिया कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान जब भी गलत कदम उठाएगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भाजपा की नीति 'नेशन फर्स्ट' की है और पार्टी हमेशा देश हित में काम करती है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अजमेर यात्रा के दौरान अजमेर और ब्यावर के अधिकारियों की बैठक भी ली। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, दक्षिण विधायक अनीता भदेल भी मौजूद रहे । बैठक में दोनों जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही बजट घोषणाओं की योजनाओं को जल्द धरातल पर लाने के निर्देश दिए गए। गर्मी के मौसम में आमजन को पानी बिजली की कोई समस्या नहीं हो इसके भी निर्देश दिए गए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधायक अनीता भदेल, वीरेंद्र सिंह कानावत और जिला कलेक्टर सहित निगम के अधिकारियों के साथ कचहरी रोड और स्टेशन रोड का निरीक्षण भी किया और बारिश के पानी से होने वाली जल भराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद दिया कुमारी रूपनगढ़ के लिए रवाना हो गई जहां वे महिला बाल विकास विभाग की और से मातृत्व दिवस कार्यक्रम मे शामिल होंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved