Post Views 31
May 10, 2025
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों से जमीन के कागजात बनाने वाले तीसरे ओर मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जमीन का फर्जी पट्टा और कूटरचित दस्तावेज बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शातिराना ढंग से ज़मीन के फर्जी ओर कूट रचित दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास किया था।सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि 26 मार्च 2025 को परिवादी जब्बर सिंह निवासी प्लॉट नं. 27 जेसी नगर माकड़वाली रोड अजमेर ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी कल्पना कंवर ने 17 जनवरी 1997 को पदम चंद संचेती निवासी लाखन कोटड़ी से एक प्लॉट खरीदा था। यह प्लॉट चौरसियावास में है, जिसका नंबर 43 है। इस प्लॉट पर पक्की बाउंड्रीवाल बनाकर लोहे का दरवाजा और पौधे लगाए गए थे।
इसी प्लॉट को सिराज खान निवासी चौरसियावास ने मिलीभगत करके फर्जी रूप से कूट रचित दस्तावेज तैयार करा कर एडीए में अपने नाम नियमन कराने का षड्यंत्र रचने की कोशिश की। सिराज खान ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर, इन दस्तावेज के आधार पर खुद के नाम कराने का काम किया। पुलिस जांच में सामने आया कि सिराज ने उमर खां निवासी चौरसियावास माकड़वाली रोड के मौजूद वारिसान इलायची बानो से मिलीभगत कर परिवादी के प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाकर उसकी लीज डीड शाहरुख के नाम कराई और इस डीड के आधार पर फर्जी रजिस्ट्री सिराज खान ने अपने पक्ष में करवा ली।इस प्रकरण में पूर्व में 2 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved