Post Views 131
May 5, 2025
शादी समारोह में शामिल होकर रोडवेज बस से अजमेर लौट रही महिला यात्री के पर्स से आठ तोला सोने के जेवरात हुए चोरी,
पीड़ित महिला ने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराया मुकदमा, साथ यात्रा कर रही दो लड़कियों पर जताया शक, पुलिस कर रही है जांच
पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर रोडवेज बस में अजमेर लौट रही महिला के पर्स से 8 तोला सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला यात्री ने साथ में यात्रा कर रही दो लड़कियों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। महिला की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कालू की ढाणी निवासी सीआरपीएफ में तैनात महावीर सिंह की पत्नी कैलाश कंवर ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। कैलाश कंवर ने बताया कि वह अपने चाचा की पोती की शादी समारोह में शामिल होकर नारायणपुरा से रोड़वेज बस में बैठकर अजमेर लौट रही थी। उसके हाथ में एक मेहरून कलर का पर्स था जिसमें 8 तोला सोने के जेवरात मोबाइल सहित अन्य सामान रखा था।
पीड़िता ने बताया कि बस में बहुत भीड़ थी कुछ दूर बस चलने के बाद दो लड़कियां बस में आ गई दोनों ने पास आकर बैठने के लिए जगह मांगी तो उसने एक लड़की को अपने पास में बैठा लिया जबकि दूसरी सीट के सट कर खड़ी रही इसी बीच थकान होने के कारण उसे नींद आ रही थी।
दोनों लड़कियां जिनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच थी एक ने सलवार सूट पहना था तो जबकि दूसरी ने लोअर और टॉपर पहन रखा था और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थी कंडक्टर ने बताया कि पहले उन्होंने नारायणपुरा से परबतसर का टिकट लिया लेकिन परबतसर से दोबारा रूपनगढ़ का टिकट कटाया और रूपनगढ़ पर वह उतर गई।
जब मैं अजमेर बस स्टैंड पहुंची ओर पर्स से मोबाईल निकाला तो गहनों का डिब्बा गायब मिला जबकि थैली पर्स में ही रखी मिली।
सोने के जेवरातों में रखड़ी, शीश फूल, गले का हार, कानों के झुमके और तीन अंगूठियां जिनका कुल वजन लगभग 8 तोला था गायब हो गए।कैलाश कंवर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है यात्रा मार्ग के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved