Post Views 41
May 4, 2025
सोशल मिडिया पर आपतिजनक विडियो (रीले) बनाकर अपलोड करने वाला युवक गिरफतार
घटना का विवरण: दिनांक 04.05.2025 को जिला अजमेर के सोशल मिडिया सैल द्वारा सोशल मिडिया अकाउंटस को वाँच करने के दौरान जानकारी में आया कि Kunwar_ Saurabh_Office नामक सोशल मिडिया अकान्ट पर अकान्ट होल्डर द्वारा आपतिजन विडियो (रीले) अपलोड किये हुऐ है। मामले मे तत्काल संज्ञान में लिया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये उक्त विडियो के संबंध मे त्वरित कार्यवाही करने हेतू जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे हिमाशु जागिड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर, ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर के निर्देशन में विरेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना क्लॉक टावर के नेतृत्व में टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गयी।
टीम द्वारा तकनीकी माध्यम से उक्त सोशल मिडिया अकांन्ट धारक का नाम मालुम कर फोटो व नाम के आधार पर उक्त सोशल मिडिया अकान्ट की जानकारी एकत्रित कर सोरभ सोलंकी को डिटेन कर उसका सोशल मिडिया अकांन्ट चैक किया तथा उक्त रीले के संबंध मे मालूमात की तो जानकारी में आया कि उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया पर फेमस होने के चक्कर मे सोशल मिडिया पर आपतिजन विडियो (रीले) प्रदर्शित किया गया है। युवक ने बताया कि उक्त सोशल मिडिया के विडियो के आधार पर दोस्तो मे रूतबा बढाना चाहता था। उक्त शक्स को अन्तर्गत धारा 126, 135 (3), 170 बीएनएसएस के तहत गिरफतार किया गया। रील मे प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या आर.जे. 01 एस एक्स 5693 को धारा 207 एम. वी. एक्ट में जप्त किया गया। गिरफतारशुदा गैरसायल सोरभ सोलंकी पुत्र अजय सोलंकी उम्र 28 साल निवासी 54 साकेत नगर रामगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved