Post Views 81
May 4, 2025
NEET-UG 2025 का आयोजन जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9,218 अभ्यर्थी पंजीकृत
अभ्यर्थियों ने फिजिक्स के पेपर को बताया कठिन तो वही बायोलॉजी को बताया सामान्य
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 का आयोजन आज अजमेर जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा में कुल 9,218 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। अजमेर में 21 केंद्रों पर 6,192 और किशनगढ़ में 8 केंद्रों पर 3,026 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुई लेकिन परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से ही शुरू कर दिया गया। परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अजमेर में 4 और किशनगढ़ में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
परीक्षा केंद्रों पर आभूषण, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर सहित अन्य सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रही। परीक्षार्थियों महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
वही शाम को परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि जिस हिसाब से उन्होंने नीट पेपर की तैयारी की थी उसके हिसाब से बायोलॉजी का पेपर तो काफी ठीक था लेकिन फिजिक्स का पेपर काफी कठिन रहा जिसकी वजह से उसको सॉल्व करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved