Post Views 51
May 4, 2025
स्मार्ट सिटी के तहत वार्ड 57 में बिना दूरदर्शिता के बनाई गई अनूपयोगी पुलिया को 3 साल से नीचा कराने के लिए क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान,
आज फिर क्षेत्रवासियों ने नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, यदि पुलिया को नीचा नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन
अजमेर नगर निगम के वार्ड 57 में स्मार्ट सिटी के तहत आनासागर एस्केप चैनल के ऊपर बनाई गई एक पुलिया होनहार इंजीनियरों की दूरदर्शिता को प्रमाणित और प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा उदाहरण है कि आखिर क्या सोचकर इस इलाके में इस नाले के ऊपर इस पुलिया का निर्माण किया गया। 3 साल पहले बनाई गई यह पुलिया पूरी तरह से अनुपयोगी है जिसका आज तक कोई सदुपयोग नहीं हो पाया है। क्षेत्रवासियों को इस पुलिया के निर्माण हो जाने के बाद से इलाके के दूसरे मार्ग पर घूम कर जाना पड़ता है। कई बार शासन प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन, पत्र देकर विनती की गई बावजूद आज तक इस पुलिया की दोबारा कोई सुध नहीं ली गई ।
कई बार जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप दिए गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रविवार को क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर प्रदर्शन करके मीडिया के सामने अपनी पीड़ा का इजहार किया और बताया कि बरसात से पहले यदि इस पुलिया को नीचे नहीं किया गया तो इलाके में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जैसा कि पूर्व में करते आए हैं।
पार्षद रणजीत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे एस्केप चैनल में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामले में जिला कलेक्टर से ठेकेदार और कर्मचारियों को पाबंद करने की मांग की है। पार्षद रणजीत सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत उनके वार्ड में एस्केप चैनल का निर्माण किया जा रहा है।लेकिन ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा ना तो दीवार का निर्माण किया गया, ना ही पुलिया और तोड़ी गई ना ही सड़कों को सही किया गया है। नालों से निकलवाए गए कचरे को भी हटाया नहीं गया है। जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान है।
प्रदर्शन कर एस्केप चैनल का निर्माण कर रहे ठेकेदार कर्मचारियों को पाबंद कर ज्योति नगर, पाल बिचला में किए गए कार्यों को सही करवाने की मांग की गई।
सुनवाई और कार्रवाई नहीं होने पर अनशन और आंदोलन की चेतावनी भी दी है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved