Post Views 41
May 4, 2025
निरंकारी मिशन द्वारा अजमेर में रक्तदान शिविर का आयोजन
संत निरंकारी मिशन की ओर से आज अजमेर के निरंकारी सत्संग भवन, वरुण सागर रोड में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में बड़ी संख्या में निरंकारी भक्तों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस अवसर पर मिशन का नारा “रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे” अर्थात् रक्त सड़कों या नालियों में व्यर्थ न बहकर नाड़ियों (veins) में बहे और किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचाए — सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना।
इससे पहले, शनिवार, 03 मई 2025 को अजमेर के मुख्य मार्गों पर एक विशाल रक्तदान प्रोत्साहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल सिंह नाथावत और ओमप्रकाश गुर्जर, सहायक आयुक्त, राज्य कर विभाग, उपस्थित रहे। क्षेत्रीय संचालक जय प्रकाश जी और महात्मा सोनू निरंकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष रूप से, क्षेत्रीय संचालक जय प्रकाश जी ने इस शिविर में 46वीं बार रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में निरंकारी मिशन के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
संत निरंकारी मिशन के प्रवक्ता नानक भटिया ने बताया कि इस शिविर मे 122 यूनिट् रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जनाना अस्पताल और जे.एल.एन. अस्पताल में प्रदान किया जाएगा। यह शिविर मिशन के “मानवता की सेवा” के संदेश को आगे बढ़ाने का हिस्सा है।
कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी उपस्थित लोगों ने मिशन के इस प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा जताई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved