Post Views 41
April 29, 2025
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म पुरस्कारों से विभूतियों को सम्मानित किया गया। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सभी विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन। आपकी असाधारण उपलब्धियां समस्त देशवासियों को प्रेरित करती हैं।
इस वर्ष राजस्थान के लिए गर्व का विषय रहा कि प्रदेश की तीन प्रतिष्ठित हस्तियों ने पद्मश्री सम्मान प्राप्त कर मरुधरा का मान बढ़ाया। इनमें प्रख्यात भजन और लोक मांड गायिका श्रीमती बेगम बतूल जी, प्रसिद्ध उर्दू शायर, आलोचक एवं साहित्य विद्वान श्री शीन काफ़ निज़ाम जी तथा अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री बैजनाथ महाराज शामिल हैं।
राष्ट्र एवं समाज हित में इन विभूतियों का समर्पण प्रेरणास्पद है और हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि वे इसी प्रकार सेवा और साधना से समाज को प्रेरित करते रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved