Post Views 01
April 29, 2025
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस अच्छा काम कर रही है और पार्टी को यहीं से नई मजबूती मिलेगी। खड़गे ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक से लेकर मंडल, पंचायत और बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को लगातार सशक्त बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब संगठन की जड़ें स्थानीय स्तर पर मजबूत होंगी तो स्वाभाविक रूप से पूरी पार्टी भी अधिक सशक्त और प्रभावी बनेगी। खड़गे के इस बयान से आगामी चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।इस अवसर पर कांग्रेस केराष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved