Post Views 261
April 28, 2025
दुष्कर्म पीड़िता कोचिंग टीचर ने डिप्रेशन में आकर जान देने का किया प्रयास गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों तत्काल रेस्क्यू कर बचाई युवती की जान ,
युवती ने सिस्टम और परिजनों पर लगाये आरोप
सोमवार दोपहर एक युवती को आनासागर झील में पानी की सतह पर हिचकोले खाते देख वहां गश्त कर रहे क्रिश्चियन गंज थाने के सिपाहियों ने तुरंत रेस्क्यू कर उसे जेएलएन अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवती की जान बचा ली। दरअसल युवती दुष्कर्म पीड़िता है जो आरोपी सहित अपने परिजनों ओर सिस्टम से परेशान है इसी वजह से उसने डिप्रेशन में आ कर झील में कूदकर जान देने का प्रयास किया था।
पीड़िता के मुताबिक एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका आरोप है थाने ओर अदालत में बयान दर्ज कराने के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और तो ओर परिजनों द्वारा केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। लेकिन मुझे इंसाफ चाहिए जिसके लिए लड़ते लड़ते वह हार गई।
अस्पताल पहुंची क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चयनगंज थाने के कॉन्स्टेबल संदीप ने बताया कि वे चौपाटी पर किसी न्यूसेंस की सूचना पर गश्त करने पहुंचे थे तभी उन्होंने देखा कि एक युवती पानी की सतह पर हिचकोले खाती हुई संघर्ष कर रही है उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पानी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकाला। आनासागर चौपाटी पर युवती की स्कूटी खड़ी मिली जिसकी चाबी गुम हो गई है। महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर उसके परिजन को सौंप दिया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह कोचिंग टीचर है वर्ष 2024 में उसके साथ पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले आरोपी ने दुष्कर्म किया जिसका मुकदमा अलवर गेट थाने में दर्ज हुआ। लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा। मुझे इंसाफ चाहिए। अगर ऐसा चलता रहा तो हर लड़की के साथ रेप होता रहेगा और वे मर ही जाएंगी। केस में कोई कार्रवाई नहीं हो रही और केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए डिप्रेशन में आकर मैंने मरने का फैसला किया था।
पुलिस ओर जज के सामने 164 के बयान भी हो गए लेकिन उसे अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया अब माता-पिता चाहते हैं कि केस वापस लूं। पापा आए दिन मारते हैं, पागल कहते हैं और घर से निकालने की बात करते हैं। जबकि मैं कोचिंग टीचर हूं और एमबीबीएस के स्टूडेंट्स को को पढ़ाती हूं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved