Post Views 151
April 28, 2025
आदर्श नगर थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 1 किलो चांदी की दो थालियां हुई चोरी,
चार शातिर महिलाओं ने खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस कर रही है जांच
आदर्श नगर थाना अंतर्गत बड़लिया चौराहा स्थित संतोष ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात महिलाओं द्वारा तकरीबन 1 किलो चांदी की दो थालियां चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ज्वेलर्स ने आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाका मदार अजमेर निवासी ज्वेलर्स श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान बड़लिया चौराहे पर है, जहां कल शाम दो महिलाएं आई। उन्होंने चांदी की पायजेब दिखाने को कहा। कुछ देर बाद दो और महिलाएं वहां आई जो उन्हीं की साथी थी उन्होंने सोने की लौंग दिखाने को कहा चारों महिलाओं ने उसे उलझा लिया इस बीच उन्होंने 750 ग्राम और ढाई सौ ग्राम की चांदी थाली शातिराना ढंग से चुरा ली ओर बिना कुछ खरीदे ही चली गई। जब शाम को दुकान बंद करने लगे तो चांदी की थाली गायब थी इसके बाद चोरी का इसका पता चला। ज्वेलर्स की दुकान के अंदर और आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था जिससे महिलाओं की पहचान हो सके वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया, प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved