Post Views 31
April 26, 2025
विभिन्न मीडिया माध्यमों से ऑनलाइन फ्रॉड पर जानकारी देने के बावजूद नहीं थम रही साइबर क्राइम की घटना,
अजमेर में रोजाना हो रही है ऑनलाइन ठगी की वारदातें,रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से हुई 21 लख रुपए की ठगी
शनिवार को एक बार फिर साइबर ठगों ने अजमेर के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को झांसा देकर अपनी ठगी का शिकार बना डाला।गंज थाना अंतर्गत फ़ॉय सागर रोड निवासी गोविंद हरे ओझा से मुंबई से ईडी का अधिकारी बनकर 21 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई । शातिर आरोपी ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और पीड़ित के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस में गिरफ्तारी की धमकी देकर केस से छुटकारा दिलाने की एवज में 3-4 बार में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करा कर लगभग 21 लाख रुपए हड़प लिए।
पीडित ने 4 दिन बाद आज मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साइबर थाने के पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह ने बताया कि रावत नगर, फायसागर रोड निवासी गोविंद हरे ओझा पुत्र ताराचंद ने थाने पर दी लिखित शिकायत में बताया कि वह सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हुए है। 5 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। उसने कहा कि उसके आधार कार्ड से मुबंई मे फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग हुई और इसका केस चल रहा है। ऐसे में
सेटल करना चाहे तो उसे कुछ राशि देनी पड़ेगी। डर कर उसने चार ट्रांजेक्शन के जरिए 21 लाख रुपए आरोपी को ट्रांसफ़र कर दिए। बाद में धोखाधड़ी का पता चला। बहरहाल पीडित की रिपोर्ट पर आई टी एक्ट में धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved