Post Views 21
April 25, 2025
बाबा साहब डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे : मंत्री श्री रावत
भाजपा अजमेर देहात द्वारा आयोजित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का समापन भव्य रूप से संपन्न
भाजपा अजमेर देहात द्वारा 14 अप्रैल से प्रारंभ किए गए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के समापन पर 25 अप्रैल को आयोजित जिला कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय, भुनाभाई, अजमेर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई।
समापन समारोह केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक रामस्वरूप लांबा, प्रदेश सहसंयोजक सोमकांत शर्मा तथा भाजपा अजमेर देहात के जिला अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत की प्रेरणादायक उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात वक्ताओं ने बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता व समभाव स्थापित करें। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करारा जवाब देंगे। हमारा देश सुरक्षित और मजबूत हाथों में है।
केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि आज का युवा वर्ग यदि बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा ले, तो न केवल अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved