Post Views 171
April 25, 2025
उदयपुर। सांसद मनालाल रावत ने जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में उदयपुर और सलूंबर जिले के कई लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे। सांसद रावत ने सभी परिवेदनाओं को सुनते हुए संबंधित विभागों तक पहुंचाया। सांसद रावत ने कहा कि अलग-अलग समस्याओं को लेकर लोग आए। किसी क्षेत्र में सीवरेज की परेशानी, किसी में बिजली और पेयजल की समस्या है। संबंधित विभागों को लिखा जाएगा और इन्हें दूर किया जाएगा। इसी के साथ सांसद रावत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी बात रखी और कहा कि सरकार ने मामले को लेकर सख्त कदम उठाए हैं और पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved