Post Views 11
April 24, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके चलते भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है। नतीजतन, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक बुधवार को अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचे और अपने देश लौटने की प्रक्रिया शुरू की।
यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की आपात बैठक में लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित थे।
सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत पाकिस्तान समेत दक्षिण एशियाई देशों के नागरिकों को भारत आने पर विशेष वीजा सुविधा दी जाती थी, जिससे वे सार्क सम्मेलनों और व्यापारिक उद्देश्यों से सीमित अवधि तक भारत में रह सकते थे। लेकिन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 28 पर्यटकों की जान गई, के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों से इस सुविधा को निलंबित करने का निर्णय लिया।
भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फैसले से केवल पाकिस्तानी नागरिक प्रभावित होंगे, क्योंकि आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है और पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने के आरोप हैं। सरकार का यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved