Post Views 141
April 18, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। राजस्थान में देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार ट्रेन से 30 की जगह 50 हजार यात्री ले जाने का लक्ष्य रहेगा। ट्रेन में स्लीपर की जगह थर्ड एसी में ले जाएंगे। हवाई यात्रा में पहले की तरह 6 हजार लोग जाएंगे। यात्रा की शुरुआत मई के आखिर तक शुरू किया जा सकता है। आपको बता दें कि वर्ष 2024 में ट्रेन से 30 हजार और फ्लाइट से 6 हजार यात्रियों को यात्रा करवाई गई। अधिकारियों के अनुसार इस साल की यात्रा के लिए जल्द ही बैठक करेंगे। इसके बाद आवेदन मांगने की तारीख घोषित होगी। आपको बता दें कि देवस्थान की ओर से पहले हर साल 15 से 20 हजार यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करवाई जाती थी। पिछले साल ट्रेन से यात्रा कराने का लक्ष्य 30 हजार किया गया। इस बार यात्रियों का आंकड़ा 50 हजार होने से मई माह की शुरुआत में आवेदन मांगे जा सकते हैं। ट्रेन से 15 स्थलों की यात्रा कराई जाती है। जबकि फ्लाइट से नेपाल में पशुपतिनाथ की यात्रा कराई जाती है। इस बार ट्रेन से रामेश्वरम, मदुरई, जगन्नाथपुरी, गंगासागर (कोलकाता), तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार ऋषिकेश- अयोध्या, वैष्णोदेवी- अमृतसर, मथुरा-अयोध्या, उज्जैन- ओंकारेश्वर त्रयम्बकेश्वर, मथुरा-वृंदावन- बरसाना, प्रयागराज वाराणसी, सम्मेद शिखर- पावापुरी - बैद्यनाथ, बिहार शरीफ, वेलकानी चर्च (तमिलनाडु) आदि धार्मिक स्थलों पर ले जाया जाएगा। यात्रा में हर बुजुर्ग अपने साथ एक सहयोगी को ले जा सकता है या पति-पत्नी दोनों ही जा सकते हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved