Post Views 11
April 7, 2025
नई दिल्ली। देश में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी। इस वृद्धि के बाद अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो गई है। यह मूल्य संशोधन आम ग्राहकों के लिए है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए भी दाम 500 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दिए गए हैं। इससे पहले सरकार ने 8 मार्च 2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 100 रुपए की कटौती करते हुए उज्ज्वला उपभोक्ताओं को राहत दी थी, जिससे सिलेंडर की कीमत 903 से घटकर 803 रुपए रह गई थी।
यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब देशभर में गर्मियों के मौसम में रसोई गैस की खपत में इजाफा होता है। इससे आम उपभोक्ताओं की रसोई पर सीधा असर पड़ेगा, वहीं उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों पर भी इसका भार बढ़ेगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved