For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102693269
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: ज्ञान कल्याणक का महत्व और आचार्य वसुनंदी जी महाराज का प्रवचन, खवगराय शिरोमणि पुस्तक का विमोचन : बना विश्व रिकॉर्ड, |  Ajmer Breaking News: युवा कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी के 100 करोड़ रुपए के घोटाले के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर दिया धरना, उग्र प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का किया घेराव |  Ajmer Breaking News: साइबर ठगों द्वारा अजमेर में लगातार लोगों को बनाया जा रहा है ठगी का शिकार, |  Ajmer Breaking News: पार्षद बाबा का प्यासे वार्डवासियों तक पानी पहुचाने का अभियान शुरू • |  Ajmer Breaking News: तीर्थ पुरोहितों ने दी पहलगाम हमले मे मारे निर्दोष लोगों को दी श्रदांजलि• |  Ajmer Breaking News: विश्व पुस्तक दिवस पर विद्यार्थियों ने उकेरी अपनी रचनात्मक भावनायें |  Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल पर वर्ल्ड हेरिटेज डे,के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत आज अंतिम दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। |  Ajmer Breaking News: अन्वी सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय हार्टफुलनेस निबंध लेखन में छठा स्थान प्राप्त कर अजमेर का किया नाम रोशन |  Ajmer Breaking News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, लू एवं तापघात प्रबंधन पर दें विशेष ध्यान - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु |  Ajmer Breaking News: श्रीनगर में योग जागरूकता एवं योग शिविर का आयोजन | 

अजमेर न्यूज़: स्मार्ट सिटी कार्यो के निर्माण में लापरवाही के लिए पूर्ववती सरकार जिम्मेदार - देवनानी  अपनी जवाबदेही से बचने के लिए जनता को न करें गुमराह 

Post Views 51

March 16, 2025

मीडिया कर्मी और पत्रकारों के साथ होली स्नेह मिलन के दौरान खुलकर कहीं अपनी बात

स्मार्ट सिटी कार्यो के निर्माण में लापरवाही के लिए पूर्ववती सरकार जिम्मेदार - देवनानी 
अपनी जवाबदेही से बचने के लिए जनता को न करें गुमराह 
मीडिया कर्मी और पत्रकारों के साथ होली स्नेह मिलन के दौरान खुलकर कहीं अपनी बात

अजमेर, 16 मार्च।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनारायण ने अजमेर की मीडिया कर्मी और पत्रकारों के साथ होली स्नेह मिलन के दौरान चंदन का तिलक लगाया तो वहीं फूलों से खेली होली अनौपचारिक बातचीत के दौरान वर्तमान समय में अजमेर के साथ हो रहे अत्याचार और व्यवहार पर खुल कर रखी अपनी बात।
 विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आनासागर झील के वेटलेण्ड में हुए नियमविरूद्ध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशों पर हुई कार्यवाही के सम्बन्ध में कहा कि यह सब पूर्ववती सरकार के शासन काल में हुआ। स्मार्ट सिटी के अधिकतर कार्य गत सरकार के शासन काल के दौरान हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधि होने के नाते कई बार सक्षम स्तर पर शिकायतें और विरोध भी दर्ज करवाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार की और से मुख्य सचिव इस मामले पर अपना पक्ष रखेंगे। आनासागर झील के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ किसी भी तरह की छेडखानी नहीं होनी चाहिए। झील का मूलस्वरूप शहर की सुन्दता में चार चांद लगाता है और इसे यथावत रखना सबकी जिम्मेदारी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामलें में जैसा भी अग्रिम निर्देश देगा उसकी पालना की जाएगी।  देवनानी ने कहा कि गत सरकार के शासन काल में जन प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना में हो रहे कार्यों की गुणवता, अनियमितता, भ्रष्टाचार को लेकर तत्कालीन केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय को समय-समय पर पत्राचार के जरिए अवगत भी करवाया था। जिस पर मंत्रालय द्वारा कार्यों की जांच के आदेश भी दिए थे। इसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार पर इस योजना में निदेशकों की नियुक्ति पर भी रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि पूर्ववती सरकार को केन्द्र सरकार की और से एडवायजरी जारी की गई थी कि राज्य सरकार एडवायजरी बोर्ड की बैठक आयोजित करें। जिसमें क्षेत्रा के जनप्रतिनिधि विधायकों, सांसदों को बुलाकर विचार विमर्श व सलाह लेकर योजना में होने वाले कार्य तय करें। लेकिन पूर्ववती सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की बैठक का आयोजन नहीं किया गया और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाकर कोई सलाह  ली गई।  देवनानी ने कहा कि तत्कालीन विधायक होने के नाते उन पर खडे किए जा रहे सवाल वे कर रहे है जो या तो अज्ञानी है या द्रषेता रखते है या फिर किसी को बचाने के लिए इस तरह की बाते कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्ववती सरकार के प्रशासन की मिली भगत के चलते भू-माफियां द्वारा आनासागर चौपाटी के चारों और धड़ले से अवैध निर्माण करवाया गया। झील के भराव क्षेत्रा को कम करके सेवन वर्ल्ड और फूड कोड जैसे निर्माण कार्यों को जारी रखा। जबकि इन पर रोक लगाने के लिए तत्कालीन सांसद श्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने तत्कालीन जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया था। 
देवनानी ने कहा कि बतौर जनप्रतिनिधि निमय विरूद्ध हो रहे इन कार्यों को लेकर उन्होंने हर सक्षम स्तर पर आवाज उठाई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पूर्ववती सरकार के शासन काल के दौरान की विभिन्न मिडिया रिपोर्टस में भी इसका जिक्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववती सरकार के दौरान स्मार्ट सिटी योजना में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई और स्मार्ट सिटी की योजना की दुर्गति हुई। इसको लेकन विधानसभा में उनकी और से सरकार से प्रश्न भी पूछे गए थे। श्री देवनानी ने कहा कि पूर्ववती सरकार के शासन काल केदौरान हुई इन गडबडियों के लिए उनकी और से नियुक्त अफसर और सम्बन्धित विभाग के मुखिया जिम्मेदार है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved