Post Views 51
January 20, 2025
दरगाह के गेट नंबर 3- 4 के सामने स्थित पुराने मकान को अदालत के आदेश पर नाजीर की मौजूदगी में कराया खाली,
डिक्री धारी को सौपा कब्जा, भारी पुलिस लवाजमा रहा मौजूद
सोमवार सुबह लंगर खाना गली ख्वाजा साहब की दरगाह के गेट नंबर 3- 4 के सामने स्थित एक पुराने मकान को दावा अपील खारिज होने के बाद अदालत के आदेश पर
नाजीर की मौजूदगी में कुर्की कराकर डिक्री धारी को कब्जा सोपा गया ।इस दौरान डीएसपी लक्ष्मण राम भाकर सहित क्लॉक टावर थाना, दरगाह थाना, गंज थाना और अलवर गेट थाना प्रभारी सहित लगभग 250 से ज्यादा पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे। छुटपुट विरोध के बीच कब्जाधारी श्रीमती सायरा बेवा गौस मोहम्मद व उनके वारिसान ने मकान को खाली कर कब्ज सौंपा ।बताया गया कि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक द्वारा दीवानी प्रकरण संख्या 25 सन 2001 में पारित आदेश अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। डिक्री धारी सुरेश चंद्र सराफ पुत्र शिवलाल सराफ द्वारा किया गया दावा अपील कब्जाधारी द्वारा कई चरणों में अलग-अलग अदालत में खारिज होने के बाद आज कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved