Post Views 81
January 20, 2025
राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात नियमों की जागरूकता के लिए निकाली रैली,
डीएसपी आयुष वशिष्ठ, टीआई नीतू राठौर ने रैली को किया रवाना
राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को अजमेर जिला पुलिस के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया।डीएसपी आयुष वशिष्ठ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीतू राठोर और सेंट एंसलम स्कूल के फादर नेल्सन वी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।केसरगंज स्थित सेंट एंसलम व सेट जोन्स स्कूल के बच्चे व ट्रैफिक पुलिस के जवान रैली में शामिल हुए। स्कूली बच्चों ने हाथ में ट्रैफिक सुरक्षा जागरूकता की तख्तियां लेकर ट्रेफिक नियमों के बारे में आमजन को जागरूक किया।इससे पहले स्कूली बच्चों और स्टाफ को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। इसके बाद रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। रैली केसरगंज से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस स्कूल पहुंच कर सम्पन्न हुई।ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी आयुष वशिष्ठ ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने है। बुलेट मोटर साइकिल में तेज आवाज वाले अवैध साइलेंसर के सवाल उन्होंने कहा कि शहर में मोडिफाइड साईलेंसर के विरुद्ध पिछले 4-5 पांच दिनों से लगातार कार्यवाही की जा रही है अब तक करीब 100 साइलेंसर को हटवाया गया हैं। अवैध साइलेंसर के शोर से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध भी लगातार एमवी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों की पालना करते हुए अपने वाहन सुरक्षित ढंग से चलाएं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved