Post Views 111
January 19, 2025
श्री मानस मंडल पट्टी कटला, अजमेर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का जनकपुरी में हुआ भव्य आयोजन, संगीतमय सचित्र जीवंत झाँकियों के साथ श्याम बाबा की जीवनी की दी प्रस्तुति, कथावाचक संदीप जी सुल्तानिया ने अपनी टीम के साथ किया अखण्ड ज्योत पाठ
अजमेर 19 जनवरी, श्री मानस मंडल, पट्टी कटला, नया बाजार अजमेर के तत्वाधान में रविवार को जनकपुरी, गंज अजमेर में संगीतमय सचित्र लीलाओं व जीवन्त झाँकियों के साथ श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया l
श्री मानस मंडल, पट्टी कटला के अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) व सचिव नंदकिशोर गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रातः 10:15 बजे गणेश पूजन एवं ज्योत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा 11:15 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रारंभ होगा पाठवाचन कोलकाता के श्री संदीप सुल्तानिया व उनके साथियों ने किया l
कार्यक्रम को लेकर अजमेर के श्याम भक्तों व धर्म प्रेमी लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था, कथा वाचक श्री संदीप जी सुल्तानिया अपनी 25 सदस्यीय कलाकारों की टीम के साथ कार्यक्रम में आकर्षक प्रस्तुति दी l
हनुमान गर्ग व नंदकिशोर गोयल ने बताया कि श्री संदीप सुल्तानिया द्वारा भीमबली का अहिलावती से विवाह, बर्बरीक जन्मोत्सव, लीले की सवारी, बर्बरीक द्वारा पत्ता छेदन की परीक्षा, बर्बरीक द्वारा शीश का दान व खाटू में शीश का प्रगट होना आदि प्रसंगों की उनके साथ आये कलाकारों द्वारा सचित्र लीलाओं के साथ प्रस्तुति दी गयी l उन्होंने बताया कि पाठ में बैठने के लिये निशुल्क 121 आसन की व्यवस्था रखी गयी थी जिन पर भक्तों ने पूरे दिन अपने अपने आसन पर बैठकर श्रद्धा भाव से श्याम बाबा का पाठ किया l
श्री संदीप सुल्तानिया ने कार्यक्रम में प्रसंग के अनुसार मधुर मधुर भजन भी प्रस्तुत किये जिन पर उपस्थित भक्तगण झूम झूम कर नाचने लग गए l उनके द्वारा श्री श्याम प्रभु अब आ जाओ, भक्तों के कष्ट मिटा जाओ --------, नन्हा सा फूल हूँ में, चरणों की धूल हूँ में, आये हैं हम तो तेरे द्वारा, प्रभु जी मेरी पूजा करो स्वीकार -------, तू है मेरे बचपन का मीत मेरे सांवरिया, छोड़ मुझे तू क्यूँ गया, नटवर नागरिया----- सहित अनेक भजन प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हनुमान गर्ग, सचिव नंदकिशोर गोयल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सूरज गर्ग, ललित अग्रवाल, दीपचंद श्रीया, विमल गर्ग, रमेशचंद अग्रवाल, विजय कुमार सैनी, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, शंकरलाल बंसल, हनुमान दयाल बंसल, प्रदीप बंसल, दिनेश प्रणामी, शैलेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र खंडेलवाल, किशन चंद बंसल, रमेशचंद मित्तल, श्रीमती रेणु मित्तल, अनिल बंसल, जंवरीलाल बंसल, अनिल बाड़मेरी, दिनेश गर्ग, अनिल गोयल, साकेत बंसल, संदीप गोयल, सुनील गोयल, नितेश बिंदल, अगम प्रसाद मित्तल, कैलाश चंद अग्रवाल, विनय गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, अशोक गोयल, शिव शंकर बाड़मेरी, बंसी गोपाल अग्रवाल, गोविंद बंसल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved