Post Views 41
January 20, 2025
सिविल लाइंस थाना अंतर्गत रहने वाले रेल अधिकारी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना,
60000 की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चुराकर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
सिविल लाइन थाना अंतर्गत भुनाबाए में रहने वाले रेलवे अधिकारी के सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए ।चोरों ने 18 - 19 जनवरी की दरम्यानी रात को मकान के ताले तोड़कर अलमारियों से सोने-चांदी के जेवरात सहित 60 हजार की नगदी चोरी कर ली और फरार हो गए। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा वाटिका निवासी कालू सिंह गुर्जर ने बताया कि वह उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव दौसा गया हुआ था। 19 जनवरी को जब वह गांव से वापस अपने घर पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले।जांच करने पर 60 हजार की नगदी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कानों के झुमके और 500 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं । अनुमान है कि लगभग साढ़े 3 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में निर्माणाधीन मकान में कार्य चल रहा है। मकान में कार्य कर रहे लोगों पर उन्हें चोरी का शक है। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी एक संदिग्ध कैद हुआ है जबकि दो लोग मोटरसाइकिल पर बाहर नजर आ रहे हैं लेकिन तस्वीर साफ नहीं है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved