Post Views 31
January 18, 2025
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का प्रांत स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का द्वितीय सत्र आज सूचना केंद्र पर आयोजित किया गया। इसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी के साथ में संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सैकड़ो की संख्या में आज भी शिक्षक भाई बहनों ने संगठन के साथ में आकर संगठन की रीति नीति को अंगीकार करने का काम किया।आज कल जो हजारों की संख्या में जिन शिक्षक साथियों से सुझाव व समस्या प्रपत्र भरवाए थे उनको छांटकर संगठन के पदाधिकारीयों ने अलग-अलग सूचीबद्ध करने का काम किया है। इतनी बड़ी संख्या में सुझाव पत्रक आए हैं कि आज वह कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। आगामी दो तीन दिनों में लगातार संगठन के पदाधिकारी उन पत्रों को छांटकर उनमें आई समस्याओं का संकलन करने का कार्य करेंगे ।आज संगठन के साथ में जुड़कर विभिन्न जिलों के उन प्रमुख पदाधिकारी ने संगठन के रीती को अपने उन विद्यालयों में पहुंचने का प्रण लिया है जहां पर अभी तक शिक्षक संघ राधाकृष्णन नहीं है।
शिक्षक संघ राधाकृष्णन की निशुल्क सदस्यता लोगों को आकर्षित करती है साथ में संगठन के साथियों के साथ में संगठन के कथनी और करनी में अंतर न होने की भावना को राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के कार्यकर्ताओं ने साबित करने का काम किया है। आज सैकड़ो की संख्या में शिक्षक भाई बहनों ने संगठन के अधिवेशन के द्वितीय सत्र में खुलकर अपनी बातों को कहने का काम किया और संगठन के द्वारा किए गए प्रयासों को सराहने का काम किया ।
आज शाम के 4:00 बजे प्रदेश के मुख्य संरक्षक श्री मेघ सिंह जी चौहान ने अजमेर जिला कार्यकारिणी और इस संगठन के सम्मेलन की सफलता में जिन साथियों ने तन मन से कार्य करने का काम किया उन सभी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन करने का काम किया। शिक्षिका सेवा की ओर से संरक्षिका श्रीमती मृदुला जैन ने समस्त शिक्षिका बहनों को माल्यार्पण कर उनका उत्साह वर्धन कर संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया ।संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं ने संगठन के सम्मेलन को अभूतपूर्व सफलता देने का काम किया और भविष्य में भी इसी प्रकार से संगठन के परचम को लहराने का संकल्प लिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved