Post Views 01
July 2, 2025
मानसून की पहली बारिश में मेरवाड़ा स्टेट भागचंद जी की कोठी की दीवार का हिस्सा सड़क पर गिरा, दीवार गिरने से एक सरकारी वाहन, टेंपो और ई रिक्शा आया चपेट में, गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि
भागचंद की कोठी होटल मेरवाड़ा स्टेट की दीवार सड़क की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी हुई है, जिसकी शिकायत हमने पूर्व में जिला कलेक्टर नगर निगम आयुक्त को की हुई है। मगर प्रशासन के द्वारा इन पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई है, आज भी मानसून की पहली बारिश में ही दीवार बारबरा कर सड़क पर गिर पड़ी इसकी चपेट में एक सरकारी वाहन एक ही रिक्शा और एक टेंपो भी आ गया गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं होने पाई।
गनीमत यह रही की दीवार थोड़ी सी गिरी है अगर ज्यादा गिरती तो जनहानी अथवा भारी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि यहां पर बड़ी होटल होने के कारण तथा शादी समारोह स्थल होने के कारण भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है,
इस संदर्भ में भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से अजमेर विकास प्राधिकरण के खसरा नंबर 3840 की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी हुई बिल्डिंग भवन और दीवार को तत्काल हटवाने की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved