Post Views 01
July 2, 2025
वार्ड 41 की पार्षद नीतू मिश्रा अपने पति रंजन शर्मा के साथ 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची, वार्ड 41जोंस गंज इलाके में सीवरेज कार्य के चलते टूटी सड़कों से हो रहे हादसों के पर प्रशासन का ध्यान कराया आकर्षित यदि जल्द नहीं हुई कार्यवाही तो वार्ड की जनता के साथ जन आक्रोश रैली लेकर करेंगे घेराव
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से वार्ड 41 की पार्षद नीतू मिश्रा और पार्षद पति रंजन शर्मा 6 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वार्ड 41 में सीवरेज कार्य के चलते लापरवाही से हुई बदहाल स्थिति और लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया साथ ही मामले की सुनवाई कर जल्द इसे ठीक करवाने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर वार्ड वासियों के साथ एक जन आक्रोश रैली निकालने की चेतावनी भी दी।
वार्ड 41 से पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया कि उनके वार्ड में सीवरेज कार्य लगभग डेढ़ वर्षों से चल रहा है। जिसने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है। सड़कें कई महीनों से टूटी पड़ी है और चारों ओर कीचड़ व मलबा फैला हुआ है।
गलियों में जल भराव की स्थिति बन गई है। आम जनता लगातार त्रस्त हो रही है। इसे लेकर आज यह पदयात्रा निकाली है। इसमें जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सीवरेज कार्य मे हुई लापरवाही को दूर करने और जल्द आमजन को राहत देने की मांग की है।
पार्षद ने कहा कि प्रशासनिक और सीवरेज विभाग के अधिकारियों ने जीना हराम कर रखा है। आए दिन कोई ना कोई हादसे हो रहे हैं। कई बार शिकायतें भी की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यदि अब भी सुनवाई नहीं हुई तो जनता के साथ जन आक्रोश रैली लेकर आएंगे।
पार्षद पति रंजन शर्मा ने बताया कि आम जनता के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जिले के सभी अधिकारियों को मानसून से पूर्व सभी मुख्य मार्गो का पेच वर्क करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं सीवरेज के कारण कई काम अटके हुए हैं।
अजमेर में ट्रिपल इंजन की सरकार भाजपा की होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद प्रशासन नाकारा बना बैठा है ना नेता की सुनवाई हो रही है ना जनप्रतिनिधि की।आम जनता बुरी तरह से त्रस्त है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved