Post Views 31
July 2, 2025
भारी बारिश से हुए हादसे में मृतक के परिजनों व घायलों को राज्य सरकार दे तत्काल उचित मुआवजा
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने घटना स्थल का किया दौरा और अस्पताल में मिले पीड़ित घायल से
अजमेर। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय के पास एसबीआई बैंक की मुख्य ब्रांच की दीवार गिरने के हुए हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया और बारिश से पूर्व जिला प्रशासन और नगर निगम की तैयारियों पर नाराजगी जाहिर कर सवाल उठाए। अजमेर प्रवास पर आए पूर्व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को एसबीआई बैंक की दीवार गिरने के हादसे की जैसे ही जानकारी मिली। वें तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद राठौड़ जेएलएन अस्पताल पहुंचे और दीवार गिरने से अस्पताल में भर्ती मरीज से मिले और डॉक्टर्स से बातचीत कर घायल का बेहतर इलाज किए जाने की बात कही। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि पहली बारिश में अजमेर में इतना बड़ा हादसा हो गया और हादसे में एक जने की मौत हो गई। इससे साफ जाहिर है कि जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद कोई तैयारियां नहीं की, वरना ऐसा बड़ा हादसा घटित नहीं होता। राठौड़ ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आग्रह किया कि हादसे में मृतक और गंभीर घायल को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके। इस दौरान पार्षद नोरत गुर्जर, पार्षद हमीद चीता, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, आरिफ खान, यूनुस शेख, अशरफ अली आदि मौजूद रहे।
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ के दौरे से अस्पताल की अव्यवस्था की खुली पोल
जब पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ जेएलएन अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल परिसर में जगह जगह बारिश का पानी भरा मिला और उनको बारिश के पानी में से होकर गुजरना पड़ा।।राठौड़ बारिश के भरे पानी में गुजरकर मरीज तक पहुंचे। अस्पताल में बिजली भी गुल हो गई। इससे अस्पताल में बारिश का पानी भरने और मरीजों की परेशानी की पोल खुल गई। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि सरकार और अस्पताल प्रशासन को अस्पताल में बारिश का पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान करना चाहिए। ताकी मरीजों को कोई परेशानी न हो।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved