Post Views 41
July 2, 2025
अजमेर की डिग्गी बाज़ार में बुधवार अल सुबह 4 बजे फैंसी स्टोर में लगी भीषण आग ,लाखों रुपए का हुआ नुकसान ,
फायर ब्रिगेड ने सकरी गलियों में बमुश्किल पहुंचकर आग पर पाया काबू ,कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके बुधवार तड़के 4 बजे फैंसी स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने सकरी गली होने के बावजूद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक फैंसी स्टोर जल कर राख हो चुका था।इस अग्निकांड से दुकान मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच डिग्गी बाजार स्थित राजू फैंसी स्टोर की दुकान के बाहर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। दुकान के आस पास रहने वाले ओर उधर से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दुकान का शटर का ताला तोड़ कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर दुकान मालिक और उसका परिवार भी मौके पर पहुंच गया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अजमेर शहर के अधिकतर बाजारों में सकड़ी गली होने के कारण किसी भी अग्निकांड में अग्निशमन विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती है। बुधवार सुबह दुकान में लगी आग के बाद भी फायर ब्रिगेड कर्मियों को मौके तक जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved