Post Views 231
January 19, 2025
छठे इंटर मीडिया क्रिकेट प्रीमियर लीग के लीग मुकाबले रविवार को सोफिया गर्ल्स कॉलेज के खेल स्टेडियम में संपन्न हुए। प्रतियोगिता के आखिरी दो लीग मुकाबले सुबह की पारी में पत्रकार पैंथर्स और किंग्स 11 मीडिया के बीच हुए जहां पर टॉस जीत कर पत्रकार पैंथर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.. बल्लेबाजी के लिए उतरी किंग्स इलेवन मीडिया की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पत्रकार पैंथर्स को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया... लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार पैंथर्स की टीम 19 ओवर में ऑल आउट हो गई किंग्स 11 मीडिया की टीम ने मुकाबला जीत लिया.. किंग्स 11 मीडिया की ओर से कप्तान जय मखीजा को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया... वही लीग का दूसरा और अंतिम मुकाबला जर्नलिस्ट रॉयल्स और दबंग पत्रकार के बीच में खेला गया जहां टॉस जीतकर जनरलिस्ट रॉयल्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.. निर्धारित 20 ओवर में दबंग पत्रकार की टीम ने 146 रन बनाए और जर्नीलिस्ट रॉयल्स को जीत का लक्ष्य 147 रन दिया.. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनरलिस्ट रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और दबंग पत्रकार की टीम ने मुकाबला 11 रन से जीत लिया इस मैच में अर्शतक बनाने और एक महत्वपूर्ण विकेट लेने पर दबंग पत्रकार टीम के कप्तान मनीष सिंह को मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया... सुबह के पहले मैच के मुख्य अतिथि अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी रहे और उन्होंने मीडिया क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट की तारीफ करते हुए कहा मीडिया कर्मियों का यह टूर्नामेंट अजमेर में एक अलग पहचान बन चुका है और खेल के जरिए आपस में एकजुटता का भाव बढ़ता है.... कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहे जिन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ दो ओवर का मैच भी खेला और जमकर अपनी क्रिकेट कौशलता का परिचय दिया और मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया... मीडिया क्लब की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि अजमेर मे मीडिया कर्मियों की ओर से इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद अच्छी और खेल भावना के लिहाज से भी बेहतर है कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि फाइनल मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसके साथ जल्द ही प्रशासन की टीम के साथ भी एक मैच खेला जाएगा। उन्होंने आयोजन की तारीफ की और आयोजकों को बधाई भी दी... प्रतियोगिता के आखिरी लीग मैच के मुख्य अतिथि रही अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनीता भदेल और भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा गोस्वामी जिन्होंने मुकाबला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया। खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद कहा कि अलग-अलग मीडिया संस्थानों से प्रतिनिधि एक बैनर के नीचे क्रिकेट खेल रहे हैं जो की एक शुभ संकेत है और आपस में टीमवर्क की भावना भी बढ़ती है ,दिन भर भाग दौड़ और तनाव के बीच में क्रिकेट के जरिए वे अपने आप को स्वस्थ रख पाते हैं बल्कि आपस में मित्रता का भाव भी गहरा होता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved