Post Views 1161
January 19, 2025
अमर शहीद हेमूं कालानी के 82वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में 19 जनवरी रविवार को झूलेलाल भवन में राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व सिंधी संगीत समिति रजि. अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप कुमार बंमभानी स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम,विशिष्ट अतिथि सुरेश सिंधी महानरेगा लोकपाल, मोहन ठारवानी अति. प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पार्षद रमेश चेलानी व संस्था के उपाध्यक्ष भगवान वरलानी द्वारा भारत माता व हेमूं कालानी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय अल्प भाषाई शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की व्याख्याता लता जी ने अपने विचार व्यक्त किये। साहित्यकार अशोक मंगलानी ने हेमूं कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देश भक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। तनिष्क लालवानी व मनन बचानी द्वारा हेमूं कालानी की वेशभूषा में अभिनय किया गया। सैंट एंसल्म स्कूल की तुष्टि ठारवानी द्वारा सिंधी कविता पेश की गई। सेंट फ्रांसिस स्कूल की निहारिका जैसवानी, अंजलि मोत्यानी व स्वामी सर्वानंद विद्यालय की वंशिका डालानी, ऑल सैंट स्कूल की साक्षी जैसवानी व एमपीएस स्कूल की लविशका बचानी द्वारा देशभक्ति गीतों जय जय भारत माता, हिंदुस्तान मेरी जान है, जाग सिंधी जाग आदि गीतों पर नृत्य पेश किया गया। सभी बच्चों को सिंधी संगीत समिति द्वारा पुरस्कार व मोमेंटो वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम भगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगवान वरलानी,दिलीप लालवानी, महेश वीजरानी, ललित देवानी, गोविंद जैनानी, इंद्रजीत, तन्मय, नीतू तोतल दास, रुक्मणी वतवानी, विद्या देवी थारवानी आदि सभी उपस्थित रहे। संत रामप्रकाश ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved