Post Views 541
January 18, 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपना घर आश्रम विमंदित गृह का किया गया निरीक्षण
अजमेर, 18 जनवरी। न्यायाधिपति राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री जी. आर. मूलचंदानी, द्वारा मानसिक विभंदित गृह (अपना घर आश्रम) विमंदित गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था मंे स्टाफ की स्थिति, चिकित्सकीय सुविधा, कुशल परामर्शदाता, स्नानाघर, पर्याप्त ओढ़ने-बिछाने की व्यवस्था, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध मंे जायजा लिया गया। साथ ही आवासनियों से मुलाकात की गई एवं समस्याओं के बारे मेें जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्रीमति रूचि मौर्या सहायक निदेशक राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, श्रीमति पिंकी गोडवाल अधीक्षिका नारी निकेतन, श्री भगवान स्वरूप शर्मा सहायक अधीक्षक अपना घर आश्रम अजमेर भी उपस्थित रहें।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved