Post Views 31
November 13, 2024
पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की और से आयोजित मुछ प्रतियोगिता में एक बार फिर मेलावास पाली के रामसिंह राजपुरोहित की मुछो का जलवा रहा ।उन्हींने 5 विदेशी सहित कुल 28 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया ।दूसरे स्थान पर शाहपुरा के इशाख खान और तीसरे स्थान पर जोधपुर के हिमांशु गुर्जर रहे ।प्रतियोगिता के प्रति विदेशी पर्यटको की दीवानगी देखते ही बनती थी। देश विदेश से आये पर्यटकों ने इन यादगार पलो को अपने कैमरे में कैद किया ।प्रथम स्थान पर रहे रामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वे अब तक इस प्रतियोगिता में दस बार पहले और दो बार दूसरे स्थान पर रह चुके है ।उन्होंने कहा कि वे बच्चे की जैसे अपनी मुछो की देखभाल करते है ।मुछो को सजाने और संवारने के लिये प्राकृतिक पदार्थो का ही प्रयोग करते है ।रामसिंह ने बताया कि मुछो के बालों को टूटने से रोकना और उलझनें से बचाना ही असली चुनौती होती है और इसमें उनको महारत हासिल हो चुकी है ।उन्होंने कहा कि आज के युवा हमारी संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति की और जा रहे है जबकि हमारी संस्कृति दुनिया की सबसे पुरानी और धनी संस्कृति है ।पशुपालन विभाग के डॉक्टर कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रथम तीन स्थान पर रहे विजेताओं को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार राशि से नवाजा गया ।जबकि सभी को स्मृति चिन्ह दिये गए ।
रूस औऱ स्पेन के युगल ने जीती तिलक साफा प्रतियोगिता•
अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये केवल विदेशी पुरुष महिला युगल के लिये आज मेला स्टेडियम में पर्यटन विभाग की और से साफा तिलक प्रतियोगिता आयोजित की गयीं।रूस के ओल्गा नोसिकोवा और स्पेन के एनिरिकयु सिल्वा ने बेहतर सामंजस्य का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया ।दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जैक और लूसी की जोड़ी रही जबकि तीसरे स्थान पर स्पेन के जोली और एना की जोड़ी रही।
साफा तिलक प्रतियोगिता को देखकर विदेशी पर्यटक रोमांचित हो गए ।इस प्रतियोगिता में कुल 17 विदेशी जोड़ो ने भाग लिया ।प्रतियोगिता में महिला पर्यटकों ने अपने साथी के तिलक लगाकर साफा बांधा ।प्रतियोगिता में विदेशी जोड़ो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।मेला मैदान में इस प्रतियोगिता को देखने के लिये बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मौजूद रहे ।हर किसी ने अपने कैमरे में नजारे को कैद किया ।
पशुपालन विभाग के डॉक्टर कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विदेशी युगल हमारे राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हुए ।प्रथम तीन स्थान पर रहे युगल को पर्यटन विभाग की और से पुरस्कृत किया गया
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved