Post Views 131
November 5, 2024
पुष्कर मेला 2024 को लेकर राजस्थान रोडवेज ने की तैयारी, ग्यारस को 50 अतिरिक्त गाड़ियों के साथ पूनम को 80 गाड़ियां लगाकर यात्रियों को दी जाएगी सुविधा
पुष्कर मेला 2024 को लेकर रोड़वेज प्रबंधन ने भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर ली है।अजयमेरु आगार के डिपो मैनेजर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लक्की मेले के हिसाब से किराया तय कर दिया गया है। जाने में 12 रुपए आने में 10 रुपए किराया है और मांकड़वाली वन वे से 14 रुपए किराया रखा है। ग्यारस को 55 गाड़ी लगाइ है पूनम को 80 गाड़ी की व्यवस्था की है फिर भी अगर यात्रीभार ज्यादा रहा तो इधर-उधर करके गाड़ियां के फेरे बढ़ा देंगे।मेलार्थियों को कोई परेशानी नहीं आएगी।
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved