Post Views 51
October 11, 2024
आज जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय मैं मोसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर में फॉगिग करवायी गई !
आपातकालीन इकाई के सामने बगीचे में सर्वप्रथम इसकी शुरुवात की गई, इसके बाद आपातकालीन इकाई के बाहर पोर्च में ,न्यू पीडियाट्रिक ब्लॉक के बाहर,टी बी चिकत्सालय ,कार्डियोलॉजी विभाग ,पार्किंग परिसर,परिसर मैं लगे पेड़ पोधो के चारों तरफ़ फोगिग की गई ! चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद खरे एवम उप अधीक्षक डॉ अमित यादव ने साथ जा कर फोगिग करते हुए वस्तुस्थिति का जायजा लिया उनके साथ पेस्ट कंट्रोल इंचार्ज संजय पाठक एवम पेस्ट कंट्रोल एजेंसी प्रभारी समीम भी मौजूद थे ! ज्ञात रहे की काफ़ी समय से परिसर में मच्छरों ,खटमल,चूहों की समस्या को देखते हुए पेस्ट कंट्रोल का एजेंसी के माध्यम से निस्तारण करवाया जा रहा है! एजेंसी द्वारा इन सभी समस्यों का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा! पूरे चिकित्सालय का सर्वे कराया जा चुका हैं सभी वार्डो में नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल करवाया जाएगा ,जिससे मरीज़ों , परिजनों, कार्मिको को बेहतर सुविधा मिल सकेगी ,पेस्ट कंट्रोल यूनिट का उपयोग समय समय पर चिकित्सालयों की सभी यूनिटों में किया जाएगा!
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved