Post Views 171
October 7, 2024
मुंबई के चेंबूर इलाके में बड़ा हादसा, दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
मुंबई, मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार सुबह बड़ा हुआ है, जहां 2 मंजिला इमारत में आग लगने से 7 वर्षीय बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई.दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई. उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था.
दुकान में बिजली के तारों और उपकरणों में लगी आग:
उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.इस घटना में 7 लोग झुलस गए. उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पारिस गुप्ता (7 वर्षीय), नरेंद्र गुप्ता (10 वर्षीय), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय) अनिता गुप्ता (30 वर्षीय) विधि चेदीराम गुप्ता (15 वर्षीय) और गीता देवी धर्मदेव गुप्ता (60 वर्षीय) के रूप में हुई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी:
DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, “सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई.इस आग में 7 लोग झुलसे हैं जिनकी मौत हो गई है.आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हमारी(पुलिस) और अग्निशमन की टीम इस मामले में जांच कर रही है उसके बाद ही बताया जा सकता है कि (आग लगने के) सटीक कारण क्या थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved