Post Views 91
October 4, 2024
बेंगलुरु में हुए एक परीक्षण में 12 तरह के केक में कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं.
विशेष रूप से रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक में ज्यादा खतरा
कर्नाटक खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग ने बेकरियों द्वारा तैयार केक में कैंसरकारी तत्वों को लेकर चेतावनी जारी की है, रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु की कई बेकरियों के केक पर किए परीक्षण गए गए. परीक्षण में पता चला कि 12 अलग-अलग किस्मों के केक में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मौजूद हैं. विशेष रूप से रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक में ज्यादा खतरा, केक को आकर्षक बनाने के लिए कृत्रिम रंगों का प्रयोग किया जाता है. केक के सैंपल में अल्लुरा रेड, सनसेट येलो एफसीएफ केमिलकल पाए गए. केक के सैंपल में कई तरह के कैंसरकारी रंग पाए गए, रिपोर्ट के मुताबिक ये केमिकल केवल कैंसर के खतरे को ही नहीं बढ़ाते... बल्कि दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं... इस चौंकाने वाले खुलासे ने केक प्रेमियों के बीच चिंता बढ़ा दी है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved