Post Views 241
October 3, 2024
दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी तस्करी की जब्ती में, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर एक्सटेंशन से 602 किलोग्राम ड्रग्स, जिसकी कीमत ₹5,820 करोड़ है, बरामद की गई है, पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।इन ड्रग्स में 562 किलोग्राम कोकीन (अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य ₹5,620 करोड़) और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना (मूल्य ₹200 करोड़) शामिल हैं यह बरामदगी स्पेशल सेल द्वारा एक दिन पहले की गई कार्रवाई में हुई। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों — तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) और भरत कुमार जैन (48) — को गिरफ्तार किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved