Post Views 81
October 1, 2024
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा (60) दुर्घटनावश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें खुद की लाइसेंसी पिस्टल से मिस फायरिंग के कारण गोली लगी। घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है, जब गोविंदा घर पर अकेले थे और पिस्टल साफ कर रहे थे।
मुंबई पुलिस के DCP दीक्षित गेडाम ने बताया कि गोली गलती से चली और सीधे गोविंदा के पैर पर जा लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है और पुलिस का कहना है कि इस घटना में कुछ भी संदिग्ध नहीं है।
गोविंदा का तुरंत ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल दी गई है और वे अब खतरे से बाहर हैं। फैंस के लिए राहत की बात यह है कि गोविंदा की हालत स्थिर है और वे जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved