For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102272452
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

राष्ट्रीय न्यूज़: श्री देवनानी सीपीए भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति के सदस्य बनाये गये,-प्रेरणा स्थल पर महापुरुषों और वीर-वीरांगनाओं को अर्पित की पुष्पांजलि

Post Views 241

September 24, 2024

-समावेशी विकास सनातन संस्कृति का अंग-श्री देवनानी -विधान सभा की समितियों को सक्रिय करने की आवश्यकता

श्री देवनानी सीपीए भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति के सदस्य बनाये गये,-प्रेरणा स्थल पर महापुरुषों और वीर-वीरांगनाओं को अर्पित की पुष्पांजलि

-समावेशी विकास सनातन संस्कृति का अंग-श्री देवनानी -विधान सभा की समितियों को सक्रिय करने की आवश्यकता

जयपुर/अजमेर, 24 सितम्बर। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया है। लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला इस समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ की महत्वपूर्ण समिति है। समिति संघ के संविधान,विभिन्न गतिविधियों के कैलेंडर निर्माण और इसकी विभिन्न राज्यों की शाखाओं से आने वाले सुझावों पर र्चचा कर निर्णय लेगी। दिल्ली में लोक सभा में चल रहे दसवें राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के सम्मेलन में कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के इस वर्ष आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर निर्णय लिया गया।

विकास सर्वव्यापी हो

राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के दसवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि समावेशी विकास हमारी सनातन संस्कृति का अंग है। सर्वे भवन्तु सुखिनः भारत की परम्परा है। उन्होंने कहा कि विकास सतत होने के साथ समावेशी,सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी होना चाहिए ताकि उसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल सके।

 उन्होंने कहा कि विधायिका विकास की आधारशिला है। यह लोकतंत्र का एक प्रमुख स्तम्भ होने के साथ ही भविष्य की कुंजी है। विधायिका द्वारा निष्ठा व संवेदनशीलता से अपनी भूमिका के किये गए निर्वहन से सभी को समान अवसर मिलने के साथ प्रगतिशील समाज की रचना हो सकती है।

विधायकिा को जनता के साथ जुड़ना होगा

श्री देवनानी ने कहा कि विधायिका को जनता के साथ जुडकर उनकी आवश्यकताओं और आंकाक्षाओं को समझना होगा। जातिवाद,क्षेत्रवाद,सदन की कम होती बैठकों,सदन संचालन में बढती बाधाओं सहित अनेक चुनौतियों का सामना करके लोगों को लाभ पहुँचाने के लिए विधायिका को अधिक सक्रिय व संवेदनशील होना होगा।

जनता की आवाज को नीतियों में बदलने का प्रभावी माध्यम है विधायिका

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधायिका के पास भविष्य के सतत और समावेशी विकास के लिए अनगिनत संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि सही दिशा में कदम उठाकर प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ा जा सकता है। विधायिका को ऐसे कानून बनाने चाहिए, जिससे हाशिए पर खडे समुदायों और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि विधायिका जनता की आवाज को नीतियों में बदलने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि विधायिका को ऎसा ढांचा तैयार करना होगा,जिससे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया जा सके।

कड़े और दूरगामी निर्णय लेने की जरूरत

 श्री देवनानी ने कहा कि र्वतमान में जलवायु परिर्वतन, स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता और ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता वैश्विक चिंता के विषय हैं। इन दिशाओं में सभी को मिलकर कडे और दूरगामी र्निणय लेने होंगे। श्री देवनानी ने कहा कि परम्परागत ऊर्जा की निर्भरता को कम करने के लिए राजस्थान सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दे रहा है। राजस्थान विधान सभा इस दिशा में निरन्तर कार्य कर भवन की बिजली की आवश्यकताओं को पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।

नई पीढी को लोकतंत्र से जोड़ने के प्रयास

 अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा है कि राजस्थान विधान सभा द्वारा बाल संसद, विधान सभा जनदर्शन और डिजिटल म्यूजियम के माध्यम से नई पीढ़ी को लोकतंत्र और इसके इतिहास से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

कार्यपालिका को विधायिका के प्रति जवाबदेही होना आवश्यक

श्री देवनानी ने कहा है कि कार्यपालिका को विधायिका के प्रति जवाबदेही के संबंध में कदम उठाने होंगे। बजट पारित होने के उपरांत वास्तविकता में किस मद में कितना व्यय हुआ,इसके लिए विधायिका के प्रति सरकारों को उत्तरदायी बनाना होगा।

प्रेरणा स्थल पर किया नमन

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मंगलवार को संसद भवन परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल पर पहुंचे। श्री देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला और विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्षों के साथ वहां महापुरुषों और वीर-वीरांगनाओं को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved