Post Views 371
September 22, 2024
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है और इसमें अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कुल 120 से अधिक निशानेबाज खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल विजेता स्वप्निल कुसले और चौथी पोजिशन प्राप्त करने वाले अर्जुन बबूता भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।
शुभारंभ समारोह में रेलवे बोर्ड के महानिदेशक/एचआर नवीन गुलाटी, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल, 50 मीटर प्रोन राइफल, और 3 पोजिशन राइफल जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता निशानेबाजों के लिए अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगी और रेलवे खेलकूद संघ द्वारा खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved