Post Views 51
September 18, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर में एयरपोर्ट पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, केजरीवाल को जमानत मिल जाती है, जो समझ से परे है। रंधावा ने यह बयान हरियाणा चुनावों में कांग्रेस की स्पष्ट स्थिति को उजागर करने के लिए दिया, साथ ही आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह का गठबंधन न करने की बात दोहराई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved