Post Views 71
September 16, 2024
नई दिल्ली: चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, हैंड ग्रेनेड अटैक केस में दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: चंडीगढ़ में सैक्टर 10 के बंगले में 11 सितंबर को हैंड ग्रेनेड फेंका गया, इस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले के आरोपी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पंजाब पुलिस ने विशाल नाम के दूसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी विशाल मसीह डेरा बाबा नानक के गांव रायमल का रहने वाला है. वह पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहन का साथी है. पुलिस ने इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी की है. इससे पहले पुलिस ने उस ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया था, जिसमें सवार होकर आरोपी बंगले तक पहुंचे थे.
पुलिस ने दी जानकारी:
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है, केंद्रीय एजेंसियों की मदद से चंडीगड़ ग्रेनेड बलास्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है और एक ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
क्या था पूरा मामला:
चंडीगढ़ के सैक्टर-10 की कोठी नंबर-575 में 2 आरोपी ऑटो में सवार हो कर आए और बंगले में हैंड ग्रेनेड फेंक दिया था. यह घटना 11 सितंबर की है. जिस समय यह घटना हुई उस समय परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे. हैंड ग्रेनेड के फटने के बाद बंगले की खिड़कियों के कांच और गमले तक टूट गए थे. वहीं जहां पर हैंड ग्रेनेड गिरा था, वहां सात से आठ फीट का गड्ढा हो गया था. इस घटना के फौरन बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जानकारी दी थी कि ये कोठी पंजाब पुलिस के अधिकारी गुरकिरत चहल की है और हमलावर उन्हीं को निशाना बनाने आए थे. पुलिस ने अपनी जांच में कामयाबी हासिल की है और दोनों ही आरोपियों को दबोच लिया है. हालांकि, इस घटना के तार खालिस्तानी आतंकियों से भी जोड़े जा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ अब आरोपी रोहन और विशाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved