Post Views 301
July 19, 2024
सांख्यिकी कार्यालय का किया निरीक्षण
अजमेर, 19 जुलाई। शासन सचिव (आयोजना) एवं जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन के निर्देशो की अनुपालना में ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय मसूदा का संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग श्री रामकुमार राव द्वारा निरीक्षण एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई। जन्म मृत्यु एवं पहचान के लंबित साइन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा ब्लॉक स्तर पर गठित हेल्प डैस्क के माध्यम जनआधार में आ रही समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। ई-फाइल व आईगोट कर्म योगी मिशन अंतर्गत कोर्सेज कर आमजन को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्री अनिल कुमार जैथलिया, सांख्यिकी निरीक्षक सुश्री अल्का बुनकर एवं श्री विनोद कुमार सैनी संगणक द्वारा संपादित किये जो रहे कार्य एवं आमजन से संबधित विभागीय फ्लेगशिप योजना जन आधार मे आमजन को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। निरीक्षण में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीकृष्ण गोपाल सिंह शेखावत भी साथ रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved