Post Views 81
July 19, 2024
नागौर से अपने भांजे का जन्मदिन मनाकर अजमेर लोट रहे वकील के साथ मारपीट व लूट की वारदात
क्रिश्चयनगंज थाना अंतर्गत जनाना रोड़ पर पांच युवकों ने अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी को कार के सामने लगाकर घटना को दिया अंजाम
नागौर में अपने भांजे का जन्मदिन मनाकर अजमेर लौट रहे वकील से मारपीट और लूट की वारदात की वारदात सामने आई है। बोलरो केंपर में सवार पांच बदमाशों ने वकील की कार को सामने से रोका और कार में तोड़फोड़ कर मारपीट कर गले में पहनी 2 तोला वजनी सोने की चेन तोड़कर भाग गए। पीड़ित वकील ने क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार लोहागल कबीर नगर निवासी वकील दिनेश टेपण ने रिपोर्ट में बताया कि 17 जुलाई को वह नावां नागौर में अपने भांजे का जन्मदिन मनाकर दो दोस्तों के साथ कार से नागौर बाइपास पर पहुंचा था शिव चौराहा के पास पांच युवकों ने अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी को कार के सामने लगा दिया। बदमाशों ने डंडे से कार में तोड़फोड़ की ओर गाड़ी से निकालकर लात-घूसों से मारपीट की।एक बदमाश ने गले से सोने की दो तोले की चेन तोड़कर अपने जेब में डाल ली और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
इस बीच सामने से तेज गति में आती एक अन्य कार को देख बदमाश मौके से भाग छुटे। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved