Post Views 11
May 27, 2024
आर्य समाज में विवाह करने वाले नव विवाहित जोड़े ने लगाई एसपी से सुरक्षा की गुहार
लड़की के परिजनों से लड़के व उसके परिवार को है जान का खतरा, विवाह की जानकारी होने के बावजूद दे रहे हैं धमकियां
सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई से अपने पति और उसके परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाने नवविवाहित जोड़ा एसपी कार्यालय पहुंचा।
सैनिक नगर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर के रहने वाले रवि प्रकाश शर्मा और उसकी पत्नी राजरानी शर्मा दोनों ने एस पी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह पूर्ण तरह बालिग है और एक ही मोहल्ले में रहते हैं बरसों से प्रेम संबंध चल रहे थे ।
परिवार को विवाह के लिए राजी करना चाहा लेकिन वे राजी नहीं हुए इसके बाद 5 मई को विधि सम्मत प्रक्रिया अपनाते हुए अजमेर के आर्य समाज में उन्होंने विवाह कर लिया है। घर वालों को शादी के बारे में पूरी जानकारी है उसके बावजूद लड़की के परिजन और उनके दोस्त लड़के और लड़के के घर वालों को ऐलानियां धमकियां दे रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी उनका ही सहयोग कर रही है। जिस वजह से उन्हें जान माल का खतरा है। लिहाजा पुलिस अधीक्षक से जान माल की क्षति न हो और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ऐसी गुहार लगाई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved