Post Views 11
November 18, 2023
अनिल वनवानी. उदयपुर। चुनाव आते ही पार्टियां भी जनता का मूंद भांपते हुए अपनी नीतियों में भी शिथिलता देने को आतुर हो जाती हैं। कांग्रेस की जिन गारंटियों को भाजपा ‘रेवड़ियां’ करार देती रही, वैसी ही ‘रेवड़ियों’ का पुलिंदा भाजपा ने अपने घोषणा प ा में कर दिया। इधर, कांग्रेस हमेशा भाजपा को धर्म के आधार पर राजनीति करना बताती रही, अब चुनाव आते ही कांग्रेस ने भी ‘धर्म संस्कृति’ का हाथ थाम लिया।
दरअसल, सागवाड़ा में शुक्रवार को आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना भाषण ही धर्म और संस्कृति को ध्यान में रखकर शुरू किया। उन्होंने शुरुआत में गायत्री मंत्र पढ़ा, उसके बाद कहा कि हिंदुस्तान में सभी धार्मिक हैं। कहा कि, गाय ाी मं ा मुझे मेरी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी) ने सिखाया है। गायत्री माता हमारी संस्कृति की रक्षा करती हैं। हमारी दादी कहती थीं कि इस देश की संस्कृति यही है कि सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। भाषण में उन्होंने इंदिरा गांधी का उल्लेख कर एक तरह से ‘सहानुभूति’ बटोरने की कोशिश भी की। क्योंकि इंदिरा गांधी उन दिनों जितना ‘फेम’ था, उतना किसी नेता में इसके बाद नहीं देखा गया। इधर, भाजपा ने कांग्रेस के 500 रुपए के सिलेंडर की गारंटी के बाद 450 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी दे डाली। इसके अलावा 2.50 लाख नौकरियां, शिक्षक भर्ती, मुफ्त राशन सहित गोबर के साथ गौमूत्र भी खरीदने का आॅफर दे दिया।
क्या गहलोत की 7 गारंटी के आगे टिकेगी मोदी की ‘विकास’ की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत दिनों उदयपुर आए, तब भाजपा का घोषणा प ा नहीं आया था। लिहाजा, उन्होंने इन गारंटियों को ‘रेवड़ी’ करार देते हुए विकास की गारंटी दे डाली। क्या मोदी की ये ‘विकास’ की गारंटी चुनाव का पासा पलट पाएगी। इतिहास गवाह है कि राजस्थान में भाजपा के बाद कांग्रेस और कांग्रेस के बाद भाजपा की सरकार बनी है। यही कारण है कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले ही आनन-फानन में ढेरों राहतों का ‘टोकरा’ जनता को परोस दिया। राहत कैंप लगाकर 10 तरह की गारंटियां दे डाली। इसमें चिरंजीवी चिकित्सा योजना, बिजली राहत योजना, गैस सिलेंडर सब्सिडी, निशुल्क कृषि बिजली, शहरी रोजगार, ग्रामीण रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि सहित 10 योजनाओं के साथ ही आनन-फानन में में महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन योजना शुरू कर दी। जिन्हें मोदी सरकार ने ‘रेवड़ी’ करार दे दिया। उदयपुर पहुंचे मोदी ने फ्री बिजली पर कटाक्ष करते हुए इसे भी केवल ‘वादा’ करार दे दिया और कह दिया कि फ्री बिजली तो दूर, कांग्रेस सरकार 10 गुना वसूल रही है। इधर, चुनाव शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने 7 गारंटियों की और घोषणा कर दी। जिसमें मुख्य 500 रुपए में गैस सिलेंडर एक करोड़ से ज्यादा लोगो ंको देने का वादा किया गया। गाय का गोबर जो फेंक दिया जाता था, उसे भी 2 रुपए किलो में खरीदने का वादा कर दिया। इधर, भाजपा के पास कन्हैयालाल हत्याकांड, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामलों के अलावा कोई मुद्दा नहीं रहा। वादों के नाम पर केवल ‘विकास’ लाने का वादा किया गया। यहां तक कि अभी भी कांग्रेस किसी को ‘सीएम’ फेस प्रस्तुत नहीं कर रही। मोदी ने भी केवल ‘कमल’ को ही वोट देने की बाद कही, ऐसे में वसुंधरा के समर्थकों में भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved