Post Views 11
August 30, 2023
अजमेर - 30 अगस्त 2023, को अजमेर की महिलाओं ने मोदी जी को रक्षासूत्र बांध कर राखी का पवित्र त्योहार मनाया, महिलाओ ने कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है
गैस की कीमतों मे कटौती होने से हमारे हिंदुस्तान के परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा देश हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, यह सोच उनके भाई नरेन्द्र मोदी ने ही की है इसलिए आज महिलाओ ने मोदी को बांधी राखी , महिलाओ ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 14.2 किग्रा के घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम को ₹200 कम किया। नए दाम 30 अगस्त 2023 से प्रभावी होंगे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की मौजूदा सब्सिडी के अतिरिक्त भी इस मूल्य कटौती का लाभ मिलेगा,यह देश की बहनों के लिए बड़ी सौगात है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved